{“_id”:”67753656e0e0d656790a2a46″,”slug”:”video-barabankithapahara-btha-nakal-thhapa-sa-mamal-rahata-galna-bhara-thada-brakarara”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : Barabanki:दोपहर बाद निकली धूप से मामूली राहत, गलन भरी ठंड बरकरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नए साल के पहले दिन भी कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल रहे। दिन के समय अलाव न जलने के कारण रेलवे स्टेशन, देवा रोड स्थित बस स्टेशन व पटेल तिराहे समेत अन्य स्थानों पर लोग ठिठुरते हुए नजर आए। जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में आए मरीज और तीमारदार ठंड से परेशान रहे। कई लोगों ने रैन बसेरे में जाकर ठंड से बचने का प्रयास किया।
डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले भर में 100 से ज्यादा स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं और हर प्रमुख स्थान पर रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है। सभी ईओ, बीडीओ व एसडीएम को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाने के साथ कंबल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। बाराबंकी से अमर उजाला के लिए संवाद न्यूज एजेंसी से प्रमन श्रीवास्तव की रिपोर्ट