रिपोर्ट-मुन्ना सिंह(नारद संवाद एजेंसी)
हैदरगढ़। दीपावली के बाद जमघण्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होना आम बात है जमघण्ट कि दिन पूजा पाठ करने के बाद लोग शराब का शेवन कर जुआं खेलते हैं शनिवार को हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जुआं खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा शनिवार को दी गयी जानकारी के बतौया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण दिनेश पुत्र स्व0 जगजीवन, रोहित पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र, संग्राम पुत्र स्व0 श्रीचन्द्र, प्रदीप रावत पुत्र स्व0 परसादी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 400/-रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर सम्बन्धित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।
Post Views: 157