Naradsamvad

सपा के साथ गठबंधन करेगी सुभासपा? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के सामने रख दी ये शर्त


UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से ठीक पहले प्रदेश के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच लखनऊ से लेकर महाराष्ट्र तक छिड़े पोस्टर वार को लेकर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान सामने आया है. 

एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 2027 को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से लगने वाले पोस्टर, दरअसल यह बताना चाहते हैं कि दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों मुझे 2027 में सत्ता पर बैठाओ, मुझे तुम्हारा हक लूटना है.

सपा पर लगाए गंभीर आरोप
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हकीकत यह है कि दलित, पिछड़े और मुसलमान चार बार इनसे धोखा खा चुके हैं और अब इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “सपा शासन में इन्होंने केवल सत्ता के लिए एक जाति के बारे में विचार किया, सभी वर्ग के बारे में क्यों नहीं सोचा?”

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “इन्हें अब वोट लेना हुआ तो यह सत्ताधीस का सपना देख रहे हैं. हालांकि साल 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है.”

संजय निषाद पर छिड़ी रार
इस दौरान एक सवाल को लेकर जबा सपा सांसद ने कहा है कि अगर यूपी मंत्री संजय निषाद समाजवादी पार्टी में आते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी. सपा सांसद के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की तरफ से संजय निषाद भाई को सीएम कैंडिडेट घोषित किया जाता है तो हम विचार करेंगे.

इस पर सपा सांसद ने पूछा कि क्या आप भी समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं. सुभासपा प्रमुख ने कहा, “अगर संजय निषाद के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से खुशी जताई गई है, तो इस विषय पर हम अखिलेश यादव से कहना चाहते हैं कि संजय निषाद को सीएम उम्मीदवार घोषित करिए. इस पर विचार किया जाएगा.”

महाराष्ट्र में 4 सीट पर लड़ेगी SBSP?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि महीनों से हम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. खासतौर पर उन सीटों पर जहां पर उत्तर भारतीय अधिक संख्या में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बातचीत का दौर अंतिम चरण में है और आज भी दो दौर की बातचीत हुई है. 

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हम महाराष्ट्र में 3 से 4 सीटों पर लड़ना चाहते हैं.” ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि 14 नवंबर को हम वाराणसी के परमपुर में महिला सम्मेलन से जुड़ी एक बड़ी जनसभा करेंगे, जिसमें दस हजार से अधिक लोगों के बीच प्रदेश सरकार की योजनाओं और उनके लाभ को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर भड़के BJP विधायक, अखिलेश यादव पर साधा निशाना



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875526
Total Visitors
error: Content is protected !!