
बसंत पंचमी पर चतुर्दशम गायत्री महायज्ञ, देवी भागवत कथा व विशाल भंडारे का होगा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट /के के शुक्ल/ चंद्रोदय अवस्थी बाराबंकी।जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर स्थित आदर्श नगर पंचायत रामनगर में बुधवार को धार्मिक आस्था और भक्ति का भव्य संगम देखने को मिला। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले चतुर्दशम गायत्री महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य कलश एवं देवी-देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई।
दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम अटौटा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं गायत्री शक्तिपीठ के सामने से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में हजारों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सहभागिता की। यह यात्रा नगर पंचायत के सभी वार्डों से होते हुए रामनगर तिराहा, लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। बड़ी संख्या में माताएं, बहनें एवं श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
शोभायात्रा में देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजी ट्रालियों पर निकाली गईं। डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत की धुनों पर हजारों श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए। केसरिया वस्त्र धारण किए श्रद्धालु “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ कांवड़िया शैली में शिव भक्ति नृत्य करते दिखाई दिए। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, आरक्षी सुजीत कुमार, सुनील कुमार चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा संभाली, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
आगामी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम अटौटा, मोहल्ला रानी-3, रामनगर में 21 से 28 जनवरी 2026 तक चतुर्दशम गायत्री महायज्ञ, देवी भागवत कथा, सरस्वती पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्य पं. पंकज ‘शांडिल्य’ के सान्निध्य में प्रतिदिन पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा का आयोजन होगा।
28 जनवरी को विशाल भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि 29 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
आयोजक रामावती पत्नी स्व. रामप्रसाद वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी तथा गायत्री परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।































