Naradsamvad

[post-views]

जुरौंडा के मुख्य मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों ने विकास कार्यों पर उठाए सवाल

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। विकासखंड सूरतगंज के जुरौंडा गांव में जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आ रही है। गांव के मुख्य मार्ग पर दो स्थानों पर सड़क के ऊपर जलभराव होने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर लंबे समय से पानी जमा है, जिससे फिसलन बनी रहती है और हर समय दुर्घटना की आशंका रहती है। जलभराव के कारण आसपास की गलियां भी कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत सचिव और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नालियां जगह-जगह से जाम पड़ी हैं। सफाई के अभाव में गंदा पानी नालियों से बाहर निकलकर सड़क पर फैल रहा है। आरोप है कि पूर्व में कराए गए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। अब जब प्रधानी कार्यकाल समाप्ति की ओर है, तो समस्या के समाधान की उम्मीद भी कम होती जा रही है।स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब गांव की बुनियादी समस्या जल निकासी का ही समाधान नहीं हो पा रहा है, तो विकास के दावे किस आधार पर किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो जाता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई कराई जाए और स्थायी जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मुख्य मार्ग पर जमा पानी से निजात मिल सके। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर स्थिति का निरीक्षण कराया जा रहा है। यदि समस्या पाई जाती है तो उसका शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

474146
Total Visitors
error: Content is protected !!