रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर, बाराबंकी।ग्राम पंचायत थाल खुर्द स्थित गौ आश्रय स्थल का सोमवार को जेई आरईडी मनीष पटेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद केयरटेकरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जेई ने गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। अलाव, टीन शेड के चारों ओर लगाई गई त्रिपाल की व्यवस्था, हरा चारा, चोकर तथा गौशाला की साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। पानी के टैंकर में कम पानी पाए जाने पर केयरटेकरों को तत्काल टैंकर भरवाने के निर्देश दिए।गौशाला में बीमार पड़े दो गोवंशों को देखकर उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सा टीम बुलवाकर इलाज कराया। जेई ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए गोवंशों की सुरक्षा के सभी इंतजाम दुरुस्त रखे जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई पशु बीमार होता है तो तत्काल उसका उपचार कराया जाए। साथ ही गौशाला की साफ-सफाई, चारा, पानी व भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और समय पर गोवंशों को चारा खिलाया जाए।































