Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

शिवलिंग लपेटे नाग देवता के दर्शन से मचा हड़कंप, ग्राम बिछलखा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम बिछलखा में मंगलवार देर रात एक रहस्यमयी और आस्था से जुड़ी घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी। बताया जाता है कि खेत की ओर से एक नाग देवता शिवलिंग को लपेटे हुए प्रताप यादव के घर के दरवाजे तक पहुंचे। इस अलौकिक दृश्य को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।घटना का वीडियो आदर्श यादव पुत्र उदयराज यादव ने बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। प्रताप यादव ने बताया कि बीते दो दिनों से उन्हें लगातार सपने आ रहे थे, जिनमें सांप दिखाई दे रहा था। मंगलवार रात भी अचानक नाग देवता के दर्शन का अनुभव हुआ, जिससे उनकी नींद खुल गई।
करीब रात दो बजे जब वह घर से बाहर निकले तो दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर के पिछले पहिए के पास शिवलिंग से लिपटा एक नाग बैठा दिखाई दिया। इस अद्भुत दृश्य की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से नाग देवता को दूध पिलाया। इसके कुछ समय बाद नाग देवता शिवलिंग को छोड़कर वहां से अदृश्य हो गए। घटना के बाद से ही शिवलिंग के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रात भर पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा, वहीं आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।
घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरी आस्था देखने को मिल रही है। मौके पर मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। यह घटना पूरे क्षेत्र में आस्था, रहस्य और विश्वास का विषय बनी हुई है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

461068
Total Visitors
error: Content is protected !!