Naradsamvad

[post-views]

प्रयागराज से लौटे हजारों श्रद्धालुओं ने किया लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रिपोर्ट/सन्दीप शुक्ला

रामनगर (बाराबंकी)।मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में गंगा स्नान कर लौटे हजारों श्रद्धालुओं ने सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव पहुंचकर गंगाजल से जलाभिषेक किया। सोमवार सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक व दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पूरे मंदिर प्रांगण और मेला परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।परंपरा के अनुसार श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करने के बाद अयोध्या होते हुए गंगाजल लेकर लोधेश्वर महादेव पहुंचते हैं और यहां जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करते हैं। मौनी अमावस्या के बाद प्रतिवर्ष लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। सोमवार को भी मंदिर परिसर में चारों ओर चहल-पहल रही। श्रद्धालुओं की भीड़ से आसपास की दुकानों पर खरीदारी बढ़ी, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।श्रद्धालुओं ने बताया कि यह परंपरा उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी, जिसका वे वर्षों से पालन करते आ रहे हैं। हर वर्ष मौनी अमावस्या पर गांव के लोगों के साथ बसों से प्रयागराज जाकर स्नान करते हैं और लौटते समय लोधेश्वर महादेव में जलाभिषेक अवश्य करते हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महादेव चौकी से उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह एवं उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ मंदिर प्रांगण में मुस्तैद रहे। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से दर्शन-पूजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

479950
Total Visitors
error: Content is protected !!