Naradsamvad

[post-views]

मतदाता सूची संशोधन को लेकर सक्रिय हुए कार्यकर्ता, पूर्व विधायक ने दिया दिशा-निर्देश

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने विधानसभा क्षेत्र रामनगर के रानी बाजार चौराहा स्थित भाजपा नेता राकेश वर्मा के प्रतिष्ठान पर एसएआर (स्पेशल असेसमेंट रिवीजन) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित रह गए पात्र नागरिकों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है। जिन लोगों का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है, उनके नाम नियमानुसार अभिलेखीय प्रक्रिया पूरी कराते हुए अनिवार्य रूप से सूची में दर्ज कराए जाएं।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। “कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।”पूर्व विधायक ने आगे कहा कि आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। “कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को न केवल मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें, बल्कि सरकार की योजनाओं की सही जानकारी भी दें, जिससे आमजन उनका लाभ उठा सके।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन की नीतियों और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें।
बैठक में भाजपा नेता राकेश वर्मा सहित अमर सिंह वर्मा, अवधेश कुमार, विनोद कुमार, धर्मपाल वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विजय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मतदाता जागरूकता एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को तेज करने का संकल्प लिया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

479612
Total Visitors
error: Content is protected !!