रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। मंगलवार को नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक ने नगर के सभासदों के साथ तहसील रामनगर पहुंचकर उपजिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र में जनहित से जुड़े रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की गई।चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा कि नगर में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासनिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ज्ञापन में 15वें वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराए जाने की मांग की, ताकि योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके और आमजन को इसका लाभ मिल सके।इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत कराई गई जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रेषित करने का अनुरोध किया। चेयरमैन ने नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर दोबारा हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।उन्होंने बताया कि संबंधित सरकारी भूमि से पूर्व में अतिक्रमण हटाकर दुकानों के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, बावजूद इसके कुछ अतिक्रमणकारी पुनः कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने तथा शेष सरकारी भूमि को नगर सौंदर्याकरण में उपयोग करने की अनुमति देने की मांग भी की गई।इस अवसर पर नगर पंचायत के कई सभासद उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में नगरहित में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई।































