Naradsamvad

[post-views]

थालखुर्द क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, रामनगर टीम बनी चैंपियन

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।ग्राम थालखुर्द में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम दिन खेल प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर रहा। टूर्नामेंट के निर्णायक चरण में चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव ने फीता काटकर किया।पहला सेमीफाइनल मुकाबला पुरेजबर और रामनगर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रामनगर की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रानीबाजार और थालखुर्द के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद थालखुर्द की टीम ने बाजी मारकर फाइनल में जगह बनाई।इसके बाद फाइनल मुकाबला रामनगर और थालखुर्द की टीमों के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में रामनगर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए थालखुर्द को पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से युवाओं में अनुशासन, भाईचारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजकों और ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर रंजीत यादव, रवि शर्मा, उमेश चौहान, सतनाम, मोहित, रंजीत, सत्यम यादव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। दर्शकों के उत्साहवर्धन से पूरा आयोजन यादगार बन गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

479662
Total Visitors
error: Content is protected !!