Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। एक दिसंबर से पंचायत सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन और अन्य विभागों से सम्बंधित कार्यो को किये जाने तथा मासिक भत्ते में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर सोमवार को सभी पंचायत सचिवों ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। 4 दिसंबर तक पंचायत सचिवों के द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जाएगा इसके बाद 5 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सभी विकास खण्डों में सौंपा जाएगा। संगठन ने पंचायत सचिवों के प्राइवेट नंबरों पर चल रहे सभी व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर होने, विभागीय दायित्वों के अलावा अन्य कार्य न किये जाने का ऐलान किया है साथ ही क्षेत्र भ्रमण के लिए मिलने वाले साइकिल भत्ते में भी कार्य करने में असमर्थता जताई है पंचायत सचिवों का कहना है कि 200 रुपये मासिक में मिलने वाले भत्ते से मोटरसाइकिल का अन्य वाहनों से चलना संभव नहीं इसलिए बस जीप साइकिल टेंपो आदि से भ्रमण किया जाएगा। यही नहीं पंचायत सचिव ने जटिल ई ग्राम स्वराज‌ एवं गेट वे प्रकिया का भी विरोध जताया है। सभी ने मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया लागू किए जाने की मांग की है। विकासखंड रामनगर में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से अभय शुक्ला रवि अवस्थी रत्नेश कुमार विजय कुमार निखिल कनौजिया बीना चतुर्वेदी अंकिता सिंह दयानंद आदि लोग शामिल रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

279445
Total Visitors
error: Content is protected !!