Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। मुख्य हाइवे,फतेहपुर रोड व
कस्बे में लग रहे जाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिख रही है। मुख्य चौराहा और फतेहपुर मोड़ पर दैनिक रूप से लगने वाला जाम अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है वहीं कस्बे के अंदर भी लंबा जाम लगने लगा है जो आम लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बनता जा रहा है।दुकानदारों के लिए भी समस्या बनी रहती। जाम से उनकी दुकानदारी भी प्रभावित रहती है। बताते हैं कि हाइवे से फतेहपुर की तरफ मुड़ने वाले वाहनों तथा कस्बे के अंदर प्रवेश करने वाले चारपहिया व भारी वाहनों के कारण मोड़ पर कई-कई मिनट तक लंबा जाम लगा रहता है। स्थिति यह होती है कि दोनों दिशाओं में वाहनों की कतारें आधा किलोमीटर तक खड़ी हो जाती हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कटका पुल की मरम्मत के चलते बड़े वाहन मरकामऊ मार्ग होकर निकाले जा रहे हैं। भारी वाहनों का यह अतिरिक्त दबाव रामनगर कस्बे की गलियों और मोड़ पर जाम को और बढ़ा रहा है। इसके अलावा अगानपुर पुल की चौड़ाई बेहद कम होने से स्थिति और बिगड़ जाती है। पुल संकरा होने के कारण एक समय में सिर्फ एक ही वाहन निकल पाता है, जिसके चलते आवागमन लगातार बाधित रहता है और दोनों ओर जाम बन जाता है।
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह-शाम स्कूल व ऑफिस समय में हालात सबसे ज्यादा खराब रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फतेहपुर मोड़ और मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए और अगानपुर पुल को चौड़ा करने की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए, ताकि कस्बे को बढ़ते जाम से राहत मिल सके।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

281795
Total Visitors
error: Content is protected !!