रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तहसील लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना दिया व काम काज से विरत रहे।तहसील अध्यक्ष चंदन रावत ने बताया कि जिला प्रशासन फतेहपुर के द्वारा सुधीर कुमार लेखपाल की मृत्यु प्रकरण पर लीपा पोती की जा रही है जो पूरी तरह से असंवेदन शीलता है। प्रकरण की जांच में की जा रही लीपापोती से प्रदेश के लेखपालों में नाराजगी है जिससे सभी लेखपालों ने धरना देकर काम काज नहीं किया। मृत्यु के मामले में शासन से निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी लेखपाल मौजूद रहे।































