रामनगर बाराबंकी।रामनगर फ़तेहपुर मार्ग से गुजर रहा लोडेड डंपर अनियंत्रित होकर बुढ़वल जंक्शन के निकट स्थित पुल से रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिससे चालक गाड़ी के केबिन में फस गया तथा लखनऊ से गोण्डा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस बिजली का तार टूट जाने से रुक गयी। सूचना पर पहुंची रेलवे व स्थानीय पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन किसी प्रकार हाइड्रोलिक बोल्ट कटर न होने से बहुत दिक्कत हुई और ड्राइवर घण्टो केविन में फंसा रहा स्थानीय पुलिस के साथ फायर पुलिस तथा दो तीन थानों की पुलिस निकालने में जुटी रही। कड़ी मशक्कत के ड्राइवर पंकज कुमार निवासी थाना करनैलगंज गोंडा को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है। हादसे के बाद रेलवे यातायात बाधित रहा जिससे दर्जनों गाड़ियां फसी रही। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके की जांच पड़ताल किया। यात्रियों ने रेलवे विभाग की घोर लापरवाही बताई है