Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व विराट कवि सम्मेलन का आज महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में भोजपुरी प्रसिद्ध कलाकार समर सिंह व शिल्पी राज की जोड़ी मचाएगी धमाल महादेवा में गूंजा भव्य जवाबी कीर्तन, सचदेवा शरारती और नीलम विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने बांधा समा महादेवा महोत्सव में ‘गंगा अवतरण’ कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति ग्राम अमोली कीरतपुर तेलवारी बॉर्डर पर मानक के विपरीत किया जा रहा मिट्टी का खनन, सड़क मार्गों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोडेड डंपर बनी दर्घटना की आशंका महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से गूंजा श्री लोधेश्वर धाम
[post-views]

महादेवा में गूंजा भव्य जवाबी कीर्तन, सचदेवा शरारती और नीलम विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने बांधा समा

 

रामनगर (बाराबंकी)। महादेवा में मंगलवार को आयोजित भव्य जवाबी कीर्तन कार्यक्रम में भक्ति और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला। पारंपरिक सवाल–जवाब शैली में प्रस्तुत इस कीर्तन ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरा परिसर ‘जय श्रीकृष्ण’ के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ गरिमा पंत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शुरुआत प्रसिद्ध कलाकार सचदेवा शरारती के ऊर्जावान व भक्ति रस से भरपूर गायन से हुई। उन्होंने सवाल उछाला—

“कौन ले गया ब्रज की चिंता, कौन सुनाता प्रेम की गाथा?”

उनकी तान पर श्रोता झूम उठे और माहौल भक्तिमय हो गया।

इसके जवाब में मंच पर उतरीं नीलम विश्वकर्मा, जिन्होंने अपने मधुर, शांत और प्रभावी स्वर से उत्तर दिया—

“वह कान्हा ही तो हर लीला का आधार, वही प्रेम की कथा का सबसे बड़ा व्यवहार।”

इसके बाद सवाल–जवाब का यह रोचक क्रम आगे बढ़ता गया—

सचदेवा शरारती का सवाल:

“किसने गोकुल को महकाया, किसने माखन चुराकर प्रेम जताया?”

नीलम विश्वकर्मा का जवाब:

“जिसकी मुरली की धुन से नाचे वृंदावन सारा, वही नंदलाल है प्रेम का सहारा।”

कलाकारों की जुगलबंदी और सुर–लहरियों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। तालियों और जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में दोनों कलाकारों ने संयुक्त रूप से भजन प्रस्तुत किया—

“श्याम के दर पर सबकी आस, दीन दुखियों की करते निवास।”

जवाबी कीर्तन देर रात तक चलता रहा और श्रोताओं के मन में भक्ति का अनुपम रंग भर गया।

इस अवसर पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, सीओ गरिमा पंत, कोतवाल अनिल कुमार पांडे, तहसीलदार विपुल सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानू सिंह, कानूनगो पवन ओझा, प्रदीप सिंह, नायब सैयद तहजीब हैदर सहित बड़ी संख्या में राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मी एवं श्रोता उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

241464
Total Visitors
error: Content is protected !!