Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व विराट कवि सम्मेलन का आज महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में भोजपुरी प्रसिद्ध कलाकार समर सिंह व शिल्पी राज की जोड़ी मचाएगी धमाल महादेवा में गूंजा भव्य जवाबी कीर्तन, सचदेवा शरारती और नीलम विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने बांधा समा महादेवा महोत्सव में ‘गंगा अवतरण’ कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति ग्राम अमोली कीरतपुर तेलवारी बॉर्डर पर मानक के विपरीत किया जा रहा मिट्टी का खनन, सड़क मार्गों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोडेड डंपर बनी दर्घटना की आशंका महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से गूंजा श्री लोधेश्वर धाम
[post-views]

ग्राम सिलौटा के बेनी बाबा सागर मंदिर के जीर्णोद्धार पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला


रामनगर बाराबंकी। सिलौटा गांव में बने अति प्राचीन मंदिर बाबा बेनी सागर के जीर्णोद्धार बाद हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि समाज सेवी भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित ने पहुंच कर मंदिर में माथा टेका। ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सिलौटा का यह मंदिर अति प्राचीन है जो जर्जर हो गया था। श्रद्धालुओं व ग्रामीणों के सहयोग से इसकी मरम्मत कराकर जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर के अंदर प्रसिद्ध संत सिद्ध पुरुष बाबा बेनी सागर की समाधि है जहां लोग आकर माथा टेकते हैं।शनिवार को जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर पंडित विष्णु कुमार शास्त्री द्वारा हवन पूजन कराया गया।इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि बाबा बेनी सागर अलौकिक संत थे जिन्होंने प्रारंभ में लोधेश्वर महादेवा का मंदिर बनवाया था।इनके बताए मार्गों पर चलकर सभी लोग अपना जीवन सफल बनाएं। इस अवसर पर प्रहलाद सिंह,अनूप पांडेय,आदित्य तिवारी,राम नाथ गुप्ता,अमर सिंह,उमेश राजपूत आदि तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री दीक्षित ने कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम के बाद श्री दीक्षित ने ग्राम फरही, भैरमपुर, भिटौली, रामनगर के मोहल्ला धमेडी एक,व चुरौलिया में हो रही श्री मद भागवत कथा में जाकर आचार्य सहित पूरी टीम व आयोजकों का अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

241454
Total Visitors
error: Content is protected !!