Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव में अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता व विराट कवि सम्मेलन का आज महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में भोजपुरी प्रसिद्ध कलाकार समर सिंह व शिल्पी राज की जोड़ी मचाएगी धमाल महादेवा में गूंजा भव्य जवाबी कीर्तन, सचदेवा शरारती और नीलम विश्वकर्मा की जुगलबंदी ने बांधा समा महादेवा महोत्सव में ‘गंगा अवतरण’ कथक नृत्य की भव्य प्रस्तुति ग्राम अमोली कीरतपुर तेलवारी बॉर्डर पर मानक के विपरीत किया जा रहा मिट्टी का खनन, सड़क मार्गों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोडेड डंपर बनी दर्घटना की आशंका महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से गूंजा श्री लोधेश्वर धाम
[post-views]

महादेवा महोत्सव में चल रही तैयारियो का अपर जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट/संदीप शुक्ला

लोधेश्वर महादेवा के अगहनी मेला महादेवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है तैयारी का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी बाराबंकी निरंकार सिंह महादेवा मेला महोत्सव की चल रही तैयारी का भ्रमण कर निरीक्षण किया मौके पर मौजूद तहसीलदार रामनगर विपुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी से चल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई , अपर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया लोधेश्वर महादेवा महोत्सव को भव्य करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जिससे महादेव महोत्सव को भव्यता के साथ कराया जा सके, अपर जिलाधिकारी द्वारा महादेवा महोत्सव पंडाल व ग्राउंड का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए , महोत्सव में आने वाले दर्शकों की सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाएं मेल से पहले ही पूर्ण कर ली जाए, अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति द्वारा बनवाए जा रही है पहाड़ों वाली गुफा का निरीक्षण किया गया समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार रामनगर व नायब तहसीलदार के द्वारा मेला परिसर में मौजूद रहकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने में नजर आए,निरीक्षण के समय तहसीलदार रामनगर विपुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, राजस्व निरीक्षक ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी,राजस्व निरीक्षक शिव शंकर उपाध्याय,हल्का लेखपाल संतोष कुमार वर्मा,अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति से दुर्गेश मिश्रा सहित महादेव महोत्सव से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

241461
Total Visitors
error: Content is protected !!