Naradsamvad

[post-views]

गौंदौरा पहुंचा गायत्री शक्ति कलश गायत्री परिवार के लोगो ने की पूजा अर्चना

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।बाराबंकी के जेब्रा पार्क में आयोजित 251 कुंडीय महायज्ञ में हरिद्वार से आया गायत्री शक्ति कलश गायत्री परिवार से जुड़े ग्राम गोदौरा निवासी मुन्ना लाल शुक्ला के यहां शुक्रवार को पहुंचा जहां पर विधवत पूजा अर्चना के बाद दीपोत्सव मनाया गया। ज्ञात हो कि बाराबंकी स्थित जेब्रा पार्क में 251 कुंडीय महायज्ञ चल रही हैं। जिसमें हरिद्वार से शक्ति कलश लाया गया है। जिसकी प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। गायत्री परिवार से जुड़े लोगों के अनुरोध पर इस शक्ति कलश को रथ से टोली के लोग उनके घर लेकर पहुंचते हैं। जहां पर माता गायत्री पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदिनी माता भगवती देवी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर विश्व कल्याण की कामना की जाती है। पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा बताए गए सामाजिक सांस्कृतिक पारिवारिक और राष्ट्र हितैषी वक्तव्यो को गोष्ठी के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाता है जो अनुकरणीय है इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम गौंदौरा निवासी मुन्ना लाल शुक्ला के निवास पर गायत्री शक्ति कलश पहुंचा जहां पर हवन पूजन, गायत्री महामंत्र उच्चारण के साथ दीपोत्सव मनाया गया। तथा नशा मुक्ति नारी सशक्तिकरण सात्विक जीवन आदि के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। इस मौजे पर मधु शुक्ल, क्षमा शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, गुड्डी माता,आत्मा शंकर मिश्रा, शांति दीदी, नीलम, उपमा, सोनेलाल मिश्रा, ऊषा शुक्ला आदि गायत्री परिवार के लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

259074
Total Visitors
error: Content is protected !!