Naradsamvad

[post-views]

बीडीओ ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर विकास कार्यों की परखी गुणवत्ता

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर विकास कार्यों की गुणवत्ता देखीं और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
बुधवार को खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने अचानक थालकला गौशाला निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई पेयजल प्रकाश चारा पानी की व्यवस्थाएं देखी । पानी टैंक में लगी कई लगी देखकर नाराजगी जाते और मौके पर खड़े होकर को सफाई करवाई करवाई तथा शैलेज दाना भी पशुओं को खिलाया। एक बीमार पशु को खड़ा कर स्वयं अपने हाथों से पैर सीधा कर सहलाया और चिकित्सीय टीम को बुलाकर उपचार भी कराया। मौके पर मौजूद सचिव रवि प्रकाश अवस्थी व केयरटेकरों को निर्देशित किया कि पशुओं की देखभाल में किसी प्रकार की वरना सख्त कार्रवाई की कोताही नहीं की जानी चाहिए । अन्यथा कार्रवाई होगी
इसके बाद बी डी ओ ग्राम पंचायत मलौली में मनरेगा योजना के द्वारा पटवाये जा रहे चक मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे यहां मजदूर न मिलने पर मस्टर रोल जीरो करवाने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत अनूपगंज व मल्लपुर अरसंडा में मौके पर कार्य पाया गया, लेकिन मजदूर काम कर चले गए थे। खंड विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद ए पी ओ मिथिलेश कुमार यादव को मनरेगा कार्यों में निरंतर निगरानी किये जाने के निर्देश दिए। बी डी ओ संचालित गौशालाओं में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के पंचायत सचिवों को निर्देश दिए । खंड विकास अधिकारी के द्वारा आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किए जाने के बाद लापरवाह सचिवों तथा कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

210218
Total Visitors
error: Content is protected !!