रिपोर्ट/मोनू

त्रिलोकपुर बाराबंकी।रामनगर तहसील के चुरौलिया गांव में हरिजन आबादी की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवा दिया। टीम ने अस्थाई झोपड़ियों को हटाया और स्थाई कब्जों पर धारा 67 के तहत कार्रवाई की।ग्राम चुरौलिया के निवासी रामराज और अन्य ग्रामवासियों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की थी कि गांव में मौजूद हरिजन आबादी की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है।शिकायत के बाद शनिवार को नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी के साथ राजस्व और पुलिस की एक संयुक्त टीम गांव पहुंची। जांच में पाया गया कि गांव के ही ननकऊ, महेश, रामानंद सहित कुछ अन्य निवासियों ने हरिजन आबादी के लिए सुरक्षित भूमि के एक हिस्से पर अस्थाई झोपड़ियां और कुछ स्थाई निर्माण कर कब्जा कर रखा था।नायब तहसीलदार के निर्देश पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरिजन भूमि पर बनी अस्थाई झोपड़ियों को हटवा दिया।नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अस्थाई झोपड़ियों को हटाने के साथ-साथ स्थाई कब्जों पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस अभियान के दौरान राजस्व टीम के साथ त्रिलोकपुर चौकी पुलिस भी मौजूद रही, जिसने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।































