Naradsamvad

[post-views]

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट/मोनू

त्रिलोकपुर बाराबंकी।कस्बा त्रिलोकपुर स्थित गुप्ता मोहल्ला में शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 101 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सहभागिता की।
यह कलश यात्रा भगवत कथा के आयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता के घर बने मंडप से शुरू हुई। यह बीच बाजार होते हुए हनुमान मंदिर से राम चबूतरा मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद यात्रा पुनः भगवत मंडप में पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य यजमान विष्णु गुप्ता श्रीमद् भागवत पुराण लेकर सबसे आगे चल रहे थे।यात्रा के दौरान महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थीं, जबकि पुरुष घंटा-शंख बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। कलश यात्रा में लगाए गए जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।इस कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया है। कन्नौज से पधारे पंडित धर्मभूषण पंडित बालमुकुंद द्विवेदी जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।इस अवसर पर मुरारी लाल गुप्ता, आलोक द्विवेदी, कमलेश शुक्ला, अभय गुप्ता, निखिल गुप्ता, नीरज द्विवेदी, हिमांशु गुप्ता सहित कई कस्बावासी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

197982
Total Visitors
error: Content is protected !!