रामसनेहीघाट (बाराबंकी): नगर पंचायत क्षेत्र के सुमेरगंज मे सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति वातारण में हुआ। कथा के प्रथम दिवस शांतिश्रेया जी ने भगवान श्रीराम के जन्म, बाल्यकाल और उनके आदर्श पुत्र स्वरूप के बारे में भावपूर्ण वर्णन किया।कथावाचिका ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने आचरण से संसार को सच्चे कर्तव्यनिष्ठ पुत्र, भाई और राजा का उदाहरण दिया। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।इस अवसर पर कथा आयोजक प्रमोद कुमार गुप्ता ‘मुन्ना’ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्ति संगीत और पुष्प वर्षा के बीच वातावरण राममय हो उठा।































