रिपोर्ट/रिशु गुप्ता

रामसनेहीघाट बाराबंकी।महिला सुरक्षा और जनसुनवाई व्यवस्था को लेकर महिला राज्य आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने गुरुवार को कोतवाली रामसनेहीघाट का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे दौरे से पुलिस महकमे में हलचल मच गई।अंजू प्रजापति ने महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर और आगंतुक पंजी की बारीकी से जांच की। उन्होंने थाने में मौजूद महिला-पुरुष फरियादियों से उनकी समस्याएं पूछी, और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। शिकायतकर्ताओं ने कार्यप्रणाली पर संतोष जताया, जिस पर आयोग सदस्य ने भी कोतवाली की व्यवस्था को संतोषजनक बताया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की हर शिकायत को प्राथमिकता से निपटाया जाए और थाने में आने वाली हर महिला को सम्मानजनक व्यवहार मिले।अंजू प्रजापति ने कहा, “महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उनके निरीक्षण के दौरान कोतवाल समेत सभी स्टाफ मुस्तैद दिखे। आयोग सदस्य के इस औचक दौरे की चर्चा देर तक पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच बनी रही।































