Naradsamvad

[post-views]

भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने घघरन मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ग्राम छावनी के सुमली नदी तट पर आयोजित एक दिवसीय घघरन मेले में दंगल प्रतियोगिता कराई गयी। मुख्य अतिथि भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने फीता काटने के बाद पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुस्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। विकासखंड सूरतगंज के ग्राम छावनी मजरे बैरानामऊ मझारी में सुमली नदी के तट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चल रहे एक दिवसीय घघरन मेला में अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे हरियाणा बनारस दिल्ली गोरखपुर बिहार लखनऊ सहित विभिन्न प्रदेशों से आए हुए नामचीन पहलवानों ने दमखम दिखाया। पहली कुश्ती सीतापुर के अभिषेक और छावनी के रोहित के बीच हुई, जिसमें अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित को पटखनी देकर जीत हासिल की। दूसरे रोमांचक मुकाबले में मेरठ के विनोद कुमार ने गाजीपुर के राम कुमार को आसमान दिखाया। वहीं लखनऊ कैंट कमांडो सदर ने कानपुर के पंकज को मात दी।
मधवापुर के विवेक यादव ने मल्लापुर के अश्विनी कुमार को पटखनीं देकर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर चौहान, प्रधान चंद्र सिहाली, राम विलास, अमन सिंह, आशुतोष सिंह, मुरारी चौहान समेत भारी संख्या में कुस्तीप्रेमी मौजूद रहे। मेले में स्थानीय दुकानों, झूलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

197625
Total Visitors
error: Content is protected !!