रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र के लखनऊ गोण्डा हाइवे पर बस में सवार किसी यात्री ने बाइक चालक पर गुटखा खाकर थूक दिया। इस बात से नाराज युवक ने बस रुकवाकर पुलिस बुलाया इसी बीच मामले को लेकर बाईक चालक व यात्रियों के बीच कहासुनी भी हुई। हालांकि की पुलिस एक यात्री को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ कर रही है। थाना रामनगर के महादेवा निवासी प्रमोद ने बताया कि वह अपनी बाइक से रामनगर की ओर आ रहा था। जब वह हाईवे स्थित बुढ़वल शुगर मिल के निकट पहुंचा उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज बस पर सवार किसी यात्री ने उसके ऊपर गुटखा खाकर थूक दिया। जिससे कपड़े खराब होने के साथ बाइक भी गंदी हो गयी। किसी तरह बस का पीछा करके बुढ़वल बस स्टॉप पर उसने बस रुकवाया और यात्रियों से कहासुनी होने लगी, और मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी।।मामला बढ़ता देख पीड़ित ने पीआरबी पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में यात्रियों से पूछताछ के बाद करनैलगंज के यात्री दिनेश को थाने लाकर पूछताछ कर रही हैं।































