रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

बाराबंकी। गायत्री शक्ति पीठ बाराबंकी पर आगामी 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर जोन प्रभारी अयोध्या देशबंधु तिवारी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। जिला समन्वयक एपी शर्मा व सह समन्वक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने उपस्थित प्रभारियों को उनसे संबंधित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत में जोन प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को जो कार्य दिए गए हैं उन्हें बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव भी रखें। इस गोष्ठी में
धनश्याम शुक्ला,दिनेश कुमार दीक्षित,जयनाथ वर्मा रज्जन लाल श्रीवास्तव को वित्त प्रभारी, मीना सिंह, चित्रा सिंह, बविता सिंह को पुस्तक मेला प्रभारी,अहरवा प्रसाद गुप्ता व आर पी सिंह को क्रय प्रभारी दिनेश अवस्थी अक्षत पत्रक व अन्न व्यवस्था प्रभारी, रामनाथ मौर्य व जसकरन लाल मौर्य को भोजनालय कैटर्स प्रभारी, सत्य प्रकाश प्रजापति रविन्द्र यादव रमेश चन्द्र मौर्या को स्वागत आवास प्रभारी,राम शंकर गुप्ता कोटक का लाइट व्यवस्था प्रभारी, सुरेश चन्द्र वानप्रस्थी को यज्ञशाला प्रभारी, रामशंकर मिश्रा व राम सिंह कटियार को सुरक्षा प्रभारी, सुषमा श्रीवास्तव व कौशल्या सिंह को आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी प्रभारी, राजीव विश्वकर्मा को आगंतुक पंजीयन प्रभारी, संतोष कुमारी गुप्ता व पूनम सिंह देव पूजन प्रभारी, कंचन प्रजापति को संस्कार प्रभारी, लाल जी वर्मा व सुशील वर्मा भोज प्रबंध प्रभारी, दिनेश अवस्थी को साधक देव पूजन प्रभारी, शान्ती दीक्षित, पूनम सिंह, प्रज्ञा, किरन देवी संतोष कुमारी गुप्ता, कौशल्या सिंह, रमेश मौर्य, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव कलश यात्रा प्रभारी, संजय चतुर्वेदी प्रशासनिक व्यवस्था प्रभारी, संगीता सिंह सुमन वर्मा शिखा वर्मा को दीप यज्ञ प्रभारी, डॉ संजय तिवारी व उमाकांत बाजपेई मीडिया प्रभारी, लक्ष्मीकांत मिश्र देव मंच प्रभारी, केश कुमारी सिंह, कालिंदी सिंह अजय कुमार श्रीवास्तव स्वच्छता प्रभारी, सविता सिंह सुधा सिंह हरिशंकर शुक्ला राजीव विश्वकर्मा पंजीयन स्वागत परिजन प्रभारी, रामनिवास धनकर व अमित विश्वकर्मा यातायात प्रभारी, रामकिशोर यादव स्टैंड प्रभारी के अतिरिक्त अन्य लोगों को भी कई अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित उत्तरदायित्व सौंपे गए। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए संकल्प लिया।।































