रिपोर्ट/रिशु गुप्ता
रामसनेहीघाट बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम दिलोना परगना सूर्यपुर में सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने और चकमार्ग पर लगे पेड़ को काटे जाने का मामला फिर से सामने आया है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद राजस्व विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों ने मौके पर जाकर जांच नहीं की।जानकारी के मुताबिक ग्राम दिलोना स्थित नवीन परती भूमि पर वेद प्रकाश द्वारा कब्जा किया गया था। इस भूमि को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व व पुलिस टीम ने पूर्व में खाली कराया था। उस दौरान गेहूं की फसल और झोपड़ी को हटवाया गया था। साथ ही अस्थायी निर्माण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय भी दिया गया था।आरोप है कि इसके बाद भी वेद प्रकाश ने पुनः सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया। इस संबंध में हल्का लेखपाल द्वारा कोतवाली रामसनेहीघाट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बावजूद इसके राजस्व विभाग ने भूमि को दोबारा खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं की।पीड़ित पक्ष का कहना है कि एक नवंबर को वेद प्रकाश व उनके पुत्र अचिंत कुमार उर्फ सोनू ने चकमार्ग में लगे मोटे शहतूत के पेड़ को काट दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।