Naradsamvad

[post-views]

ट्रक व अर्टिगा कार की आमने सामने टक्कर में 6 लोगो की मौत दो की हालत गम्भीर

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

बाराबंकी।तेज रफ्तार ट्रक व अर्टिगा कार की आमने सामने भीषण टक्कर में 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी.और 2 की हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार सवार 8 लोग सोमवार की देर रात बिठूर से गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे जब वह देवा थाना क्षेत्र के कुतलुपुर गाँव के निकट पहुंचे उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि न्यू अर्टिगा कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी तथा उस पर सवार  प्रदीप सोनी उनकी पत्नी माधुरी, बेटे नितिन और कृष्णा तथा थाना मोहम्मद पुर खाला निवासी चालक श्रीकांत शुक्ला, व बालाजी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। इंद्रकुमार और विष्णु गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दो गम्भीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। और कार की केविन में फसे 6 लोगो के शवों के गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। इधर दोनों गम्भीर घायलों की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। दिल दहला देने वाले इस हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गयी। प्रदीप सोनी फतेहपुर क़स्बा में मोहल्ला मुंशीनगर में गौरी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते थे। इस हादसे में कार सवार उनके परिवार के सभी लोगो की मौत हो गयी। 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

223060
Total Visitors
error: Content is protected !!