सरकार की मंशा — किसानों को मिले सही मूल्य, बिचौलियों की ना चले दलाली!
पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा एडिटर Narad Samvad News Up/Uk बाराबंकी।जनपद में इस वर्ष धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी रजिस्टर पर किसानों की पहली उपज दर्ज हो गई है। खाद्य विभाग की विपणन शाखा (FCS) के पाँच क्रय केन्द्रों पर अब तक 7 किसानों से कुल 430.84 क्विंटल धान की खरीद की गई है।खरीद का सिलसिला 29 अक्टूबर को एक किसान से शुरू हुआ था, जिसके बाद 31 अक्टूबर को छह और किसानों से धान खरीदा गया। अब तक लगभग 10 लाख 47 हजार 337 रुपये की सरकारी खरीद दर्ज हो चुकी है।
क्रय केंद्र नबाबगंज मंडी प्रथम,मंडी चतुर्थ और मंडी पंचम में 1-1 किसान और मंडी द्वितीय में 2 किसान और 2 किसानों से देवा प्रथम में खरीद हुई है।
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य और सही तौल मिले, ताकि किसी बिचौलिए की दलाली या मिल मालिकों की मनमानी के लिए जगह न बचे।पिछले वर्षों में किसानों ने कई बार शिकायत की थी कि खुले बाजार में बिचौलिए किसानों से औने-पौने दामों में धान खरीद लेते थे और बाद में वही धान सरकारी केन्द्रों पर बेचकर लाभ उठाते थे।
इस बार प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं।धान खरीद का उद्देश्य किसानों को राहत देना और पारदर्शी प्रणाली के ज़रिए सीधी खरीद सुनिश्चित करना है।जनपद में अभी खरीद की शुरुआत है, और आने वाले दिनों में बड़ी मात्रा में धान की आमद की उम्मीद है।