पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा एडिटर Narad Samvad News Up/Uk
#हैदरगढ़ शनिवार को तहसील हैदरगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर सीएमओ अवधेश यादव भी मौजूद रहे। राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे।

इस समाधान दिवस में तालाब कब्जा प्रकरण सबसे अधिक चर्चा में रहा। नगर पंचायत चेयरमैन आलोक तिवारी ने सुभाष वार्ड में स्थित तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी और तालाब पाटने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। चेयरमैन ने यह भी कहा कि तालाब को नगर पंचायत की संपत्ति के रूप में दर्ज कराया जाए ताकि आगे किसी भी तरह की अतिक्रमण की गुंजाइश न रहे।

इसी मामले में सभाषद रीतू वर्मा ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तालाब कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

दूसरी ओर, सभाषद शुभम दीक्षित ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित टैक्सी स्टैंड/पड़ाव को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली की जा रही है, जबकि नगर में कोई वैध पड़ाव निर्धारित नहीं है। इस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है।
































