Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

डीएम-एसपी ने समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं – तालाब कब्जे, टैक्सी स्टैंड और अलाव में उपयोग लकड़ी की शिकायतें रहीं सुर्खियों में!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा एडिटर Narad Samvad News Up/Uk

#हैदरगढ़ शनिवार को तहसील हैदरगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर सीएमओ अवधेश यादव भी मौजूद रहे। राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के अधिकारी पूरे समय उपस्थित रहे।

इस समाधान दिवस में तालाब कब्जा प्रकरण सबसे अधिक चर्चा में रहा। नगर पंचायत चेयरमैन आलोक तिवारी ने सुभाष वार्ड में स्थित तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी और तालाब पाटने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। चेयरमैन ने यह भी कहा कि तालाब को नगर पंचायत की संपत्ति के रूप में दर्ज कराया जाए ताकि आगे किसी भी तरह की अतिक्रमण की गुंजाइश न रहे।

इसी मामले में सभाषद रीतू वर्मा ने भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तालाब कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

दूसरी ओर, सभाषद शुभम दीक्षित ने नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित टैक्सी स्टैंड/पड़ाव को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली की जा रही है, जबकि नगर में कोई वैध पड़ाव निर्धारित नहीं है। इस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है।

इसी क्रम में अजय तिवारी (नन्हे) ने वर्ष 2024-25 में नगर पंचायत द्वारा अलाव के नाम पर खरीदी गई 2600 क्विंटल लकड़ी के भुगतान पर आपत्ति जताते हुए,जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने की माँग की है। नन्हे तिवारी ने कहा कि यह आंकड़ा झूठा है और भुगतान में गड़बड़ी की आशंका है, जिसकी जांच जरूरी है।

डीएम शशांक त्रिपाठी ने इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। समाधान दिवस में जनता की उपस्थिति उत्साहजनक रही और प्रशासन ने सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करने का भरोसा दिया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282889
Total Visitors
error: Content is protected !!