Naradsamvad

[post-views]

माखन चोरी व गोवर्धन पूजा कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। मोहल्ला धमेडी चार निवासी आशीष उपाध्याय के निज निवास पर रविवार को भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण माखन चोरी लीला एवं गोवर्धन पूजा कथा का दिव्य आयोजन किया गया। आचार्य सत्यम जी महाराज मथुरा-वृंदावन ने अपने वाणी अमृत से उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अद्भुत रसपान कराया।
आचार्य श्री ने श्रीमद्भागवत महापुराण का महत्व बताया और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला प्रेम की शिक्षा देने और भक्तों का कल्याण करने वाली है।
बाल कृष्ण जैसे ग्वाल बालों के घरों से माखन चुराते हैं, वैसे ही वे अपने भक्तों के हृदय से अहंकार और पाप का भी हरण करते हैं । यह लीला केवल हास्य नहीं बल्कि भक्ति की गहराई और प्रेम का प्रतीक है। भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से संदेश मिलता है।
गोवर्धन पूजा प्रसंग में आचार्य महाराज ने बताया कि जब इंद्र ने अहंकारवश ब्रज में वर्षा का प्रकोप किया तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर ब्रजवासियों की रक्षा की ।यह कथा बताती है कि सच्चे ह्रदय से पुकारने वाले भक्तों की रक्षा स्वयं भगवान करते हैं और किसी भी संकट में उन्हें अकेला नहीं छोड़ते। कथा के दौरान भक्ति रस से ओतप्रोत भजन गूंजते रहे —
“गोवर्धनधारी गिरिधर गोपाल की जय”,
“माखन चुराने वाले गिरिधर लाला की जय’ जिन्हें सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर गौरव प्रशांत,सुरेश कुमार,पंडित राकेश मिश्रा,अमर नाथ,इंद्र मणि श्याम,मीनाक्षी देवी,देवी प्रसाद आदि तमाम भक्त मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

223085
Total Visitors
error: Content is protected !!