रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के अमराई गाँव स्थित कांती महाविद्यालय में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई कॉलेज के प्रबंधक राष्ट्रभूषण सिंह व प्राचार्य प्रफुल्लिता सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके बाद शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियो को एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई गयी। इस दौरान प्रबंधक इंजीनियर राष्ट्रभूषण सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा गरीब मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी है। समाज के विकास के लिए हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी सभी वर्ग के लोगो का विकास संभव है। जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश गीत कविता आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषभ सिंह रजिस्टार सौरभ मिश्रा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
 
								 
															 
				































 
															 
															