रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।किसान के बेटे ने अंडर 14 क्रिकेट में चयन पाकर माता-पिता का नाम रोशन किया। शुभचिंतक उसकी भूरि भूरि प्रशंशा कर रहे हैं। विकासखंड रामनगर के ग्राम बायलमऊ मजरे नहरवल निवासी सुखराज का 13 वर्षीय पुत्र हर्षित कक्षा 7 का छात्र है। वह क्रिकेट में चयन पाने के लिए लखनऊ में रहकर पढ़ाई के साथ 5 डी कोचिंग सेंटर में कोच महावीर के अंडर में क्रिकेट मैच की तैयारी कर रहा था। क्रिकेट के पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करके चयन कर्ताओं को प्रभावित करके दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करके अंडर 14 में स्थान प्राप्त किया है। बच्चे के क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रति मेहनत और लगन को देखते हुए क्षेत्रीय जनों ने शुभकामनाएं दी है।
 
 
								 
															 
				































 
															 
															