Naradsamvad

[post-views]

सरदार वल्लभभाई पटेल के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत- डॉ कमलेश सिंह

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।यूनियन इंटर कालेज रामनगर में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था। आजादी के बाद देश की रियासतों को एकीकृत करने के लिए उन्होंने बहुत ही प्रयास किया। इसके उपरांत सभी रियासतें एक हुई। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल किसानों, दलितों व मजदूरों के उत्थान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। समाज के विकास के लिए उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। जब तक उनके पदचिन्हों पर नहीं चला जायेगा, किसी भी वर्ग का विकास नहीं हो सकता।विद्यार्थियों ने थाना रामनगर पर आयोजित कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी में भी सहभागिता किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

174960
Total Visitors
error: Content is protected !!