Naradsamvad

[post-views]

पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने नेत्र रोगियों को वितरित किए निशुल्क चश्मे

रिपोर्ट/सन्दीप शुक्ला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा में पूर्व विधायक रामनगर व चिकित्सा अधीक्षक सूरतगंज की मौजूदगी में टेस्ट किए गए चश्मो का हुआ निःशुल्क वितरण।

महादेवा बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा प पूर्व में किए गए नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर में किए गए नेत्र परीक्षण लाभार्थियों को भजपा पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी सूरतगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजर्षि त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी महादेवा डॉ मांडवी कलहंस नेत्र चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में 70 लाभार्थियों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया चश्मा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि नजदीक नजर वाले नेत्र मरीज पढ़ने के लिए चश्मो का प्रयोग करे। निःशुल्क चश्मा पाने वाले लाभार्थियों में सुरता,रेणु,मायावती ,मेंहरूल निशा, जाफर , अनिल कुमार, संतराम सहित 70 लाभार्थियों ने चश्मा पाकर खुशी जाहिर की।निशुल्क चश्मा वितरण के अवसर पर नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ अरशद, डॉ लवकुश वर्मा, फार्मासिस्ट रवींद्र सिंह, पुरुष वार्ड ब्वॉय केशवदेव चौबे, अनुराग, एएनएम मोहिनी शुक्ला, जय कुमार सहित चिकित्सा अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

167895
Total Visitors
error: Content is protected !!