Naradsamvad

[post-views]

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक दोस्त की मौत दूसरा घायल

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त गोंडा कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना नगर कोतवाली के राजापुर कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र दुबे पुत्र बैकुंठ नाथ ट्रेन के द्वारा गोंडा ड्यूटी पर जा रहे थे। वह बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर उतरकर क़स्बा रामनगर निवासी अपने दोस्त आकाश मौर्या के साथ बाइक पर सवार होकर दोनों साथ मे ड्यूटी के लिए निकले थे जैसे ही वह स्टेशन मार्ग से निकलकर गोंडा बहराइच हाईवे पर पहुंचे उसी समय बाराबंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और आकाश का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

162158
Total Visitors
error: Content is protected !!