रामनगर बाराबंकी।नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी चार में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। शाम करीब तीन बजे कथा आयोजक आशीष उपाध्याय के निवास से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। क़स्बा भ्रमण के पश्चात यात्रा पुनः पूजा स्थल पर समाप्त होगी। जहां पर मथुरा वृंदावन से पधारे बाल शुक सत्यम जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चरण के बीच कलश स्थापना के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कथा 28 अक्टूबर की शाम छ बजे से दस बजे तक होगी जो लगातार इसी समय पर दिनांक 3 नवंबर तक होगी। चार नवंबर को हवन पूजन होगा और पांच को भंडारा आयोजित है।कथा का रसपान करने के लिए भक्तों को आमंत्रण भी भेजा गया है।
![]()






























