रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम हेतमापुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। थाना व क़स्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद दो निवासी बबलू पुत्र सन्तोष मानसिक रूप से विक्षिप्त था। कई वर्षों से लोधेश्वर महादेवा मन्दिर के आसपास रहता था सूरतगंज क्षेत्र में लगने वाले मेलो व धार्मिक स्थलों पर घूमता रहता था। रविवार को लालपुर करौता चौकी अंतर्गत ग्राम हेतमापुर में उसका शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान हेतु आसपास पूछताछ कर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
![]()






























