रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। कस्बा रामनगर निवासी एक शिक्षिका ने अपनी बड़ी बहन को किडनी डोनेट कर प्यार और ममता की एक अद्भुत मिसाल पेश की है। आज के युग में जहां भाई बहन पिता पुत्र पति पत्नी एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं वही आज भी इस युग में ऐसे तमाम लोग मौजूद है जो अपनो की जिंदगी बचाने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं। कस्बा रामनगर निवासी गुलशन शुक्ला की धर्मपत्नी सुधा शुक्ला पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बा रामनगर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है उनकी बड़ी बहन लखनऊ निवासी साधना मिश्रा बंकी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सदौली में बतौर अध्यापक कार्यरत है पिछले दो तीन सालो से अस्वस्थ होने पर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए चिकित्सकों को दिखाया गया तो पता चला कि उनकी किडनी खराब हो गई है और किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है। कस्बा रामनगर निवासी सुधा शुक्ला ने अपनी बड़ी बहन को किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया और लखनऊ की मेदांता हॉस्पिटल में गत 16 अक्टूबर को चिकित्सकों के द्वारा सफल ऑपरेशन कर उनकी एक किडनी बड़ी बहन साधना मिश्रा को ट्रांसप्लांट कर दी गई पर जिन्होंने बताया की दोनों लोग स्वस्थ हैं चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
![]()






























