रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम उटखरा निवासी प्रताप की पत्नी सोनाली का शव रविवार को मकान में फांसी के फंदे से झूलता मिला। इसकी जानकारी परिजनों को होते ही हड़कंप मच गया घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है मामले की छानबीन की जा रही है।
![]()






























