फर्रुखाबाद — गायत्री इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहाँ उनका विद्यालय परिवार ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, निदेशक देवांश अग्रवाल, उपनिदेशिका प्राची अग्रवाल, प्रधानाचार्य एम.ए. सिद्दीकी, एकेडमिक प्रमुख आभा पटेल, अनिल भदौरिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

विद्यालय परिसर में विज्ञान एवं आर्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और राजस्थान की सुंदर झांकियां तैयार कीं। हिंदी विभाग ने हिंदू धर्म के 16 संस्कारों का आकर्षक प्रदर्शन किया, वहीं अंग्रेजी विभाग ने स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स, हैरी पॉटर और उसके मित्र, तथा हेलेन केलर की आत्मकथा को मंच पर बच्चों की प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय की एस्ट्रोनॉमी प्रयोगशाला, विजन आर्ट गैलरी और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी के मॉडलों की सराहना की और कहा कि “बच्चों की प्रतिभा को निखारने में विद्यालय का योगदान सराहनीय है।”

उन्होंने विद्यालय के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान जनपद में नई शिक्षा पद्धति पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
जिलाधिकारी ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालय वह स्थान है जहाँ बच्चों का व्यक्तित्व निखरता है और उनका भविष्य संवरता है।”
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रदर्शनी में बनाए गए गणित और विज्ञान के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से संपन्न हुआ।






























