Naradsamvad

[post-views]

तहसील सभागार में एसडीएम ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने तहसीलदार विपुल कुमार सिंह के साथ बीडीओ जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फसलों के अवशेष न जलाने के लिए लोगों को जागरूक करने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा महादेवा महोत्सव के बेहतर आयोजन में योगदान देने अपील की।
ग्राम प्रधानों से रूबरू होते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि धान की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। धान कटाई के बाद बचे हुए अवशेष कुछ लोगों के द्वारा खेतों में ही जला दिए जाते हैं। इसके लिए आप सभी लोग अपनी-अपने ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक करें और अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में आप लोगों के सहयोग की विशेष आवश्यकता है। इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने दीपावली के त्यौहार को बेहतर ढंग से निपटाने तथा लोधेश्वर महादेवा में आयोजित किए जाने वाले महादेवा महोत्सव को बेहतर बनाने में सुझाव और सहयोग मांगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो तहसील क्षेत्र के गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करेगा इस बैठक मे उप जिलाधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार तहसीलदार विपुल कुमार सिंह प्रधान संघ जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

131390
Total Visitors
error: Content is protected !!