रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।शौच के लिए नाला के किनारे गए एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की नाला में डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना बदोसराय के मरौचा गांव निवासी 40 वर्षीय राम कैलाश मंगलवार को अपने लड़के धर्मराज के साथ से साइकिल से रामनगर थाना के बुधई पुरवा मजरे लहड़रा जा रहे थे। तभी सड़क किनारे नाला में भरे पानी में शौच करते समय अचानक पैर फिसला और उसी में गिर गए। पानी अधिक होने के चलते वह उसी में डूबने लगे शोरगुल सुनकर मौके ग्रामीणों को भीड़ एकत्रित हो गयी और जब उन्हे बाहर निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह कांस्टेबल सुजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।