महादेवा बाराबंकी।लोधेश्वर महादेवा में मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी की देखरेख में नवयुवक रामलीला समिति महादेवा के कलाकारों द्वारा रावण वध मंचन के बाद राजगद्दी के साथ रामलीला का समापन हुआ। सोमवार की देर शाम रामलीला मंचन में प्रभु श्री राम भ्राता लखनलाल, जगत जननी माता सीता के साथ अयोध्या पुरी को वापस पहुंचते हैं अयोध्या पहुंचते हैं, मुनि वशिष्ठ के द्वारा राज्याभिषेक की तैयारी के लिए आदेश दिया जाता है। कुलगुरु वशिष्ठ प्रभु राम के राज्याभिषेक की घोषणा करते हैं। सभी नदियों के जल से जलाभिषेक करने के बाद प्रभु राम व माता सीता को दिव्य सिंहासन पर बैठाकर उनका तिलक किया जाता है। राज सिंहासन के पास भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमान, विभीषण, अंगद, सुग्रीव और जामवंत खड़े हुए थे। मुनि वशिष्ठ के द्वारा राज्याभिषेक में प्रभु श्री राम को प्रथम तिलक किया जाता है उसके बाद कमेटी के सदस्यों जगदीश शुक्ला बृजेश शुक्ला बाबा पुजारी आदित्य नाथ, चंद्रेश द्विवेदी,इंद्रेश, संदीप शुक्ला सहित पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज आशीष सिंह, सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयाहरण ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी ,राजन, महादेव चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे आदि के द्वारा प्रभु श्री राम का तिलक लगाकर पूजा की जाती है, राज्य अभिषेक में प्रभु श्री राम का का पात्र निभा रहे हैं सतीश मिश्रा, लक्ष्मण का पात्र निभा रहे हैं अनुभव तिवारी हनुमान का किरदार में रजत शर्मा,भरत के पात्र में अम्मू,शत्रुघ्न के रूप में अमरनाथ मुनि वशिष्ठ पात्र के रूप में विनोद यादव रहे, राजगद्दी के पश्चात कमेटी के कलाकारों के द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक खेला गया, दशर्कों का मनोरंजन करते रहे।जिसमें दर्शक रात पर्यंत तक दर्शक कलाकारो का उत्साह वर्धन करते रहे।। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य व कलाकार अनुराग शुक्ला ,चंद्रेश द्विवेदी, अनुभव तिवारी,आदर्श , शुभम,तिवारी पुष्पेंद्र अवस्थी पुष्पेंद्र सिंह,संदीप शुक्ला,विवेक द्विवेदी ,उपेंद्र द्विवेदी,जितेंद्र द्विवेदी, रजत शर्मा,नीरज,अनिल गुप्ता, सोनू गुप्ता,निखिल,रजनीकांत पांडे,शिवा,सतीश मिश्रा, लवकुश मिश्रा नीलू यादव राहुल अवस्थी प्रशांत, विनोद यादव राजन गुप्ता, अरविन्द,अमित आदि सहयोगी सैकड़ो की संख्या में दर्शक प्रभु श्री राम की लीलाओं व सुंदर नाटक का आनंद लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्था में महादेव पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे का जंगशेर सिंह चौहान आदि सुरक्षा कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे