रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।घर चढ़कर वृद्ध माता पिता व बहन की पिटाई करने वाले लोगो के खिलाफ भाई ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली कला निवासी रामकृष्ण द्विवेदी ने थाने पर दी तहरीर में कहा कि बीते मंगलवार की देर शाम मेरी बहन कीर्ती माता रामदुलारी घर पर बैठी थी पिता भोला हाता पर जानवरों की देखरेख कर रहे थे तभी गांव के सोनू ,मोनू ,सीताराम अपने पिता रामप्रवेश के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियार से लैस होकर घर पर आए और बहन को गाली देने लगे जब मां ने इसका विरोध किया तो दोनों को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे तथा मां के सर पर बाके से वार करके लहूलुहान कर दिया। शोर गुल सुनकर जब मैं और मेरे पिता बचाने के लिए दौड़े तो विपक्षियों ने हम लोगों को भी मारा पीटा। जिससे मां बहन और पिता को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया वहां पर हालत गंभीर होने के चलते तीनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर मां और बहन की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उचित उपचार हेतु राम मनोहर लोहिया लखनऊ भेज दिया। इन सभी आरोपों की शिकायत थाने पर की गई हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हैं केस दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। दूसरे पक्ष से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नही हो पाई।