रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। ग्राम पंचायत बिछलखा में गुरुवार को ग्राम प्रधान श्वेता मिश्रा की अध्यक्षता एवं पंचायत सचिव रत्नेश कुमार के संचालन में ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विकास कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए विकास कार्य कराए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
पंचायत भवन में आहूत की गई इस बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ गांव के तमाम संभ्रांत जागरूक लोग मौजूद रहे बैठक में ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्ले और गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई लोगों ने काम कराये जाने को लेकर मांग रखी जिनका चयन करते हुए कार्य योजना तैयार की गई। इस मौके पर सचिन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।