डीएम की धर्मपत्नी ने किया उद्घाटन, सुर-ताल और भावनाओं से सजी सांस्कृतिक संध्या
ब्यूरो रिपोर्ट के के शुक्ल/चंद्रोदय अवस्थी बाराबंकी, 08 अक्टूबर। विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ बुधवार को देवा मेला ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मेला समिति अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी तथा उनकी धर्मपत्नी शैलजा त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक) राजकुमार सिंह, एसडीएम आनंद कुमार तिवारी, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय सहित मेला समिति के सदस्य चौधरी तालिब नजीब, राय स्वरेश्वर बली, फव्वाद किदवई, संदीप सिन्हा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
संगीत की बहार से गूंजा ऑडिटोरियम
उद्घाटन के बाद कार्यक्रमों की शुरुआत बहार सुगम संगीत प्रभाग के निर्देशक प्रभात नारायण दीक्षित तथा उनके छात्र-छात्राओं की श्री गणेश वंदना और स्वरचित कव्वाली “ये मेरे वारिस पिया ले लिया मेरा जिया” से हुई। इसके बाद गिटार प्रशिक्षक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के निर्देशन में तैयार “शिवराजे म्यूजिकल बैंड” ने बॉलीवुड मिक्स पर ऊर्जावान प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।
स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल
देवा मेला के मंच पर शहर के विभिन्न विद्यालयों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। बालाजी का बचपन स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षिकाओं सविता कौर, अल्पना कौर, रिचा अग्निहोत्री, शगुन रस्तोगी, सना हुसैन, अलीशा ज़ैदी के निर्देशन में गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसने शुभारंभ को और भी भव्य बना दिया। वहीं बालाजी एकेडमी के विद्यार्थियों ने शिक्षिकाओं अना ख़ान, समन सिद्दीकी, नारायणी श्रीवास्तव, हादिया अकरम, श्रेया जायसवाल, और शिक्षकों अहमर शहबाज़, पीयूष मौर्य के निर्देशन में “पहलगाम अटैक” पर आधारित देशभक्ति नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।
अरुणोदय पब्लिक स्कूल की सामाजिक प्रस्तुति ने छोड़ी गहरी छाप
उद्घाटन अवसर पर अरुणोदय पब्लिक स्कूल, बाराबंकी के विद्यार्थियों ने “कोलकाता रेप केस” पर आधारित एक भावनात्मक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों की संवेदनाओं को झकझोर दिया। इस प्रस्तुति का निर्देशन शिक्षिकाओं शाज़िया अल्वी, अंजित (रिंकू), तुलाराम (राणा), माया सिंह और सुश्री मंतशा ने किया। बाल कलाकार अंशिका, काव्या और अन्य विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अभिनय को विशेष सराहना मिली।
सकारात्मक संदेश के साथ हुआ सांस्कृतिक संध्या का समापन
सांस्कृतिक संध्या का समापन तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। दर्शकों ने कहा कि देवा मेला का यह शुभारंभ संस्कृति, एकता और सद्भाव का सजीव प्रतीक है। कार्यक्रमों की यह श्रृंखला आने वाले दिनों में भी कला, संगीत और समाजसेवा का सुंदर संगम प्रस्तुत करेगी।
देवा मेला एवं प्रदर्शनी 2025 में 09 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम
पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 4 बजे तक
खेलकूद मैदान में हॉकी प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे।
अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक
ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
सायं 5 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक
बॉडी बिल्डिंग शो का आयोजन किया जाएगा।