रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर,बाराबंकी। धान की पराली जलाने वाले तीन किसानों से जुर्माना वसूला जाएगा। तहसीलदार विपुल कुमार ने बताया कि ग्राम करंधा, परगना-फतेहपुर,तह० रामनगर में इमरान, गफ्फार आदि तथा ग्राम – त्रिलोकपुर पर० व तहसील रामनगर में कमलेश पुत्र दूबर द्वारा धान के अवशेष पराली जलाने की घटना प्रकाश में आने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण की जांच कराई गई।उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अर्थदंड अधिरोपित करते हुए जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।सभी किसानों को सचेत किया गया है कि पराली न जलाएं।उनको पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पराली कलेक्शन केंद्र संचालित हैं जहां फसल अवशेष को भेजा जा सकता है।