रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी।भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर शिवलिंग की विधवत पूजा अर्चना करने के पश्चात आशीर्वाद प्राप्त कर मानव कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोले बाबा कि कृपा व जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र में सेवा करना चाहता हूं अगर मौका मिला तो सर्वांगीण विकास में कोई कमी नही रहेगी जाति विशेष मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता हम सभी एक है ऊंच नीच का भेदभाव मिटाकर सर्व समाज के लिए कार्य करूंगा। किसी के मान सम्मान में कमी नही आएगी। आप सभी के बीच हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा। इस मौके पर अनमोल मिश्रा (एडवोकेट) , प्रहलाद सिंह,सुमित दिव्य प्रकाश शुक्ला, मुकेश मिश्रा अमित तिवारी, रोशन शुक्ला, अमित सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।